Hindi Page

हिन्दी पेज

ये वेब पेज हिंदी भाशी लोगो के लिये बनाया गया है। घुटने और कंधे की बिमारियो की आम जनता कि जानकारी देने के लिये। भारतीय लोगो मे कंधे कि बिमारी आम है । आज के युग मे इन बिमारियो का दूरबिन से उपचार संभव है । कंधे की कई तकलीफ़ो का इस विधि से उपचार संभव है। दुरबीन से डा॰ आपके कंधे के अंदर के विकारो को देख सकता है और इलाज भी कर सकता है । डा प्रथमेश जैन इस ऑपरेशन मे सिध्हस्त हैं ।अगर आपको किसी भी तरह की ओर्थपेडीक तकलीफ है तो आप परामर्श ले सकते है।

हम आपसे निवेदन करते है की आप हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे

हमारे यूट्यूब चैनल में आपको दिन प्रतिदिन की अस्थि रोग सम्बंधित जानकारी मिलेगी

शोल्डर रीप्लेस्मेंट एक ऐसी सर्जरी है जिसमे हम आप के कंधे को रेप्लस कर देते है। ये सर्जरी अगर आपका कन्धा काफी ख़राब हो गया होता है तो की जाती है।

ACL लिगमनेट की सर्जरी दूरबीन की मदद से की जाती है। इस सर्जरी में टूटे हुए लिगामेंट की जगह नए लिगमेंट को लगा दिया जाता है जिससे आपके घुटने की अस्थिरता ठीक हो जाती है।